उत्तर प्रदेश में कुल 17 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। डीजीपी मुख्यालय ने कोरोना प्रभावित जिलों में फ्रंट लाइन ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को पूरी सतर्कता से काम करने के निर्देश दिए हैं।
एडीजी कानून-व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री ने बताया कि वाराणसी व कानपुर में 7-7 तथा मुरादाबाद, बिजनौर व आगरा में एक-एक पुलिसकर्मी का कोरोना वायरस (कोविड-19) टेस्ट पॉजीटिव पाया गया है। सभी संक्रमित पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद समेत कुछ जिलों में फ्रंट लाइन ड्यूटी के दौरान संदिग्ध मरीजों के संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन कराया गया है।
रामाशास्त्री ने बताया फ्रंट लाइन पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को मास्क व सैनेटाइजर आदि का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि हॉट स्पॉट क्षेत्रों में कार्रवाई के लिए भेजे जाने वाले पुलिसकर्मियों को उन सभी उपकरणों से लैस करके भेजा जाए, जो दंगारोधी अभियानों में इस्तेमाल होते हैं।
यूपी में मिले 80 नए मरीज
प्रदेश में रविवार को कोरोना के 80 नए मामले सामने आए हैं। इनके साथ ही यूपी में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1873 हो गई है। रविवार को इस महामारी से यूपी में चार और लोगों की मौत हो गई। इनमें दो आगरा में, एक मेरठ में और एक मौत लखनऊ में भर्ती श्रावस्ती के बुजुर्ग मरीज की हुई। प्रदेश में अब तक कोरोना से 30 जानें जा चुकी हैं। अब तक सबसे ज्यादा 10 मौतें आगरा में हुई हैं।