प्रदेश में अब तक 57598 एक्टिव केस -1 लाख 85 हज़ार 812 लोग हुए ठीक – अमित मोहन

अमित मोहन प्रसाद ACS हेल्थ यूपी

यूपी में कोरोना अपडेट –
प्रदेश में एक्टिव केस 57598 है – अमित मोहन प्रसाद
अब तक 1 लाख 85 हज़ार 812 लोग ईलाज के बाद ठीक हुए – अमित मोहन प्रसाद
प्रदेश में अब तक 3691संक्रमितों की मौत हुई है – ACS हेल्थ
1 लाख 36 हज़ार 803 सैम्पल टेस्ट किये गए – ACS हेल्थ
प्रदेश में अब तक 60 लाख 50 हज़ार 450 सैम्पल टेस्ट किये गए हैं – अमित मोहन प्रसाद
प्रदेश में 29588 संक्रमित होम आईसोलेशन में हैं – ACS हेल्थ
प्रदेश में 1 लाख 11 हज़ार 453 संक्रमितों ने होम आईसोलेशन की सुविधा ली है – ACS हेल्थ
81 हज़ार 865 संक्रमितों के होम आईसोलेशन की अवधि समाप्त हो गई है – अमित मोहन प्रसाद
2558 संक्रमितों का ईलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है – ACS हेल्थ
255 संक्रमित सेमीपेड होटल में ईलाज करा रहे है – ACS हेल्थ
10 लाख 17 हज़ार 484 लोगों को आरोग्य सेतु एप से एलर्ट जारी हुआ है, उन्हें फोन किया गया है, हाल चाल लिया गया – ACS हेल्थ
प्राईवेट हॉस्पिटल के लिए पैकेज तय कर दिया गया है – ACS हेल्थ
अधिक चार्ज किया हॉस्पिटल ने तो एपेडमिक एक्ट के तहत कार्रवाई होगी – ACS हेल्थ
अगर टीकाकरण छूटा हो तो ज़रूर कराएं, बच्चों के लिए ज़रूरी है, स्वास्थ रखने के लिए टीकाकरण ज़रूरी है, कई बीमारियों से बचते हैं बच्चे, सब की ज़िम्मेदारी है – अमित मोहन प्रसाद
सीएचसी और पीएचसी पर टीकाकरण हो रहा है – ACS हेल्थ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *