मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1945 हुई, अब तक 99 मौतें

एजेंसी,नई दिल्ली

two more kovid-19 patients found in uttarakhand 50 reached corona patients

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या दो हजार का आंकड़ा छूने को है। वायरस से मरने वालों की संख्या 99 हो गई है। इलाज के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 281 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन के बताया गया है कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 1945 हो गई है। राज्य में सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में हैं और संख्या 1085 तक पहुंच गई है। वहीं भोपाल में 388, जबलपुर में 43, उज्जैन में 103, मुरैना में 13, खरगोन में 60, बड़वानी में 24, छिंदवाड़ा में 5, विदिशा में 13, होशंगाबाद में 30, खंडवा में 36, देवास में 22, रतलाम में 12, धार में 36, रायसेन में 26, शाजापुर में 6, मंदसौर में 8 व आगर मालवा में 11, सागर में 5, ग्वालियर व श्योपुर में 4-4, अलिराजपुर में 3, शिवपुरी व टीकमगढ़ में 2-2, डिंडोरी व बैतूल में 1 व अन्य राज्य से आए 2 मरीजों के नमूने भी पॉजिटिव पाए गए हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मौत का आंकड़ा 99 तक पहुंच गया है। अब तक इंदौर में 57, भोपाल में 9, उज्जैन में 15, खरगोन व देवास में 6-6 मौतें हुई हैं। वहीं अब तक 281 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 107 है। राजधानी भोपाल में 1०4 मरीज स्वस्थ  हुए हैं। गंभीर हालत वाले मरीजों की संख्या 26 बताई गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *