अक्षय सांगवान हत्याकांड में आया नया मोड़

गाजियाबाद जिले के मोदीनगर की कृष्णाकुंज कॉलोनी में हुई अक्षय सांगवान की हत्या के मामले मे उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब हत्या के एक आरोपी शार्प शूटर अनुराग त्यागी की बुधवार को मेरठ के अस्पताल में मौत हो गई। उसे गोली कैसे लगी इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि उसके किसी साथी ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस को भी अस्पताल में आने के बाद पता चला कि अनुराग को गोली लगी है।

वहीं, पुलिस की दस टीमें हत्या के अन्य आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही हैं। बदमाशों ने कृष्णाकुंज कॉलोनी निवासी अक्षय सांगवान (29) को  ताबड़तोड़ कई गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में विधायक मंजू सिवाच के पति डॉ. देवेंद्र सिवाच सहित आठ लोगों के खिलाफ हत्या और हत्या की साजिश रचने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

इस हत्याकांड के 16 घंटे बाद पुलिस को पता चला कि अक्षय सांगवान की हत्या का आरोपी एक बदमाश अनुराग त्यागी निवासी गांव पुठरी थाना निवाड़ी को भी गोली लगी थी और उसे मेरठ के कंकरखेड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल में पहुंच गई, लेकिन वह बेहोश था और उससे कोई पूछताछ नहीं हो सकी थी और फिर बुधवार दोपहर उसकी मौत हो गई। 

सोमवार रात को अक्षय की हत्या करने के बाद भागते हुए बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। बदमाश पैदल व कार में जाते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस को अभी तक हत्या के स्थान वाली सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर नहीं मिली है। इसके मिलने के बाद ही आगे कुछ पता चल सकेगा।

जिस तरह से अक्षय सांगवान को मौत के घाट उतारा गया है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस घटना को किसी पेशेवर अपराधी ने अंजाम दिया है। बदमाशों ने अक्षय की छाती से ऊपर छह गोली मारी थीं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच में यह बात सामने आई है कि सुपारी देकर अक्षय की हत्या कराई गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *