स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीएम के पास जाने वालों की होगी निगरानी

स्वतंत्रता दिवस समारोह में मेडल पाने वाले और सीएम को नजदीक जाकर उन्हें चाय-पानी देने वाले लोगों की पहले कोरोना जांच कराई जाएगी। इतना ही नहीं इन लोगों को 72 घंटे पहले से निगरानी (क्वारंटाइन) में रखा जाएगा। ताकि उनके किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने की संभावना न हो।

वहीं ध्वजा रोहण में मुख्यमंत्री के साथ रहने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है। कोरोना संक्रमण के केस इन दिनों तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए भी इस बार खास इंतजाम किए जा रहे हैं। मुख्य आयोजन इस बार पुलिस लाइन में होगा। ऐसे में यहां अभी से तैयारी की जा रही है।

मुख्य मंच के साथ ही लोगों के बैठने के लिए अलग-अलग जोन बनाए जा रहे हैं। ताकि, सोशल डिस्टेंस बनी रहे है। समारोह में प्रवेश के लिए भी ऑनलाइन पास की व्यवस्था की गई है। जो लोग शामिल होंगे, उन्हें पहले से ऑनलाइन पास जारी होंगे। इसके साथ ही प्रवेश गेट से लेकर अंदर बैठने के स्थान तक सेनेटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी।

मंगलवार को इसे लेकर प्रशासन के अफसरों ने रणनीति बनाई। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीएस बुदियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री से पदक पाने वाले पुलिस कर्मचारियों और खिलाड़ियों या अन्य लोगों की आयोजन में शामिल होने से पहले कोरोना जांच कराई जाएगी। वहीं आयोजन से 72 घंटे पहले से वह क्वारंटाइन रहेंगे। 

समारोह में कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए कुछ लोगों के साथ ही इस अवधि में बेहतर काम करने वाले चिकित्सकों को भी समारोह में बुलाया जाएगा। इसके लिए भी आयोजन स्थल पर व्यवस्था की जा रही है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार स्वतंत्रता संग्राम सैनानी या राज्य निर्माण आंदोलनकारी नहीं बुलाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *