झारखंड के पलामू में दुखद वाकया सामने आया है। जिले के रेहला थाने के सबौना गांव में घरेलू विवाद के बाद महिला अपने तीन बच्चों के साथ रेलवे लाइन से गुजर रही मालगाड़ी के सामने कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की।
घटना में महिला प्रियंका देवी(30) और एक बच्चे की जहां घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं उसके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बच्चों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। दोनों को इलाज के लिए नजदीक के गढ़वा अस्पताल भेजा गया है।
इससे एक दिन पहले मंगलवार को पड़ोसी राज्य बिहार में ही एक ऐसा ही मामला सामने आया था जहां महिला ने दो बच्चों संग खुदकुशी कर ली। बिहार के वैशाली जिले में महिला ने अपने दो बच्चों की गला दबाकर हत्या करने के बाद में खुद को आग लगा ली थी। घटना जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग आनन फानन में तीनों को महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित किया। घटना जिले के देसरी के भीखनपुरा गांव का है। इस मामले में पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है।
इससे पहले अप्रैल 2020 में बिहार के गया जिले एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। टनकुप्पा में गया-पहाड़पुर रेलवे लाईन बीच फेरूबिगहा गांव पास महिला अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर जान दे दी। घटना तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो थी। सभी टनकुप्पा थाना के मनकडीहा गांव के निवासी थे। घटना का कारण घरेलू विवाद बताया गया था।
इससे पहले जनवरी में भी लखीसराय जिले के किऊल थाना क्षेत्र के बरारे गांव में जनवरी 2020 में एक महिला ने मिठाई के बहाने अपने दो मासूम बेटे को जहर देकर खुद भी जहर खा लिया। इससे महिला और छोटे बेटे की मौत हो गई, जबकि बड़े बेटे की भी बाद में मौत हो गई थी। महिला बरारे निवासी भीम यादव की दूसरी पत्नी कुमकुम देवी थी। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस कार्रवाई के भय से दोनों शवों को ठिकाने लगा दिया था। पिछले कुछ दिनों से परिवार में घरेलू कलह को लेकर वह तनाव में रह रही थी।