टेस्टिंग के मुकाबले यूपी में कम मिल रहे हैं कोरोना मरीज

उत्तर प्रदेश के लिए यह राहत की बात है कि  यहां टेस्टिंग जिस हिसाब से लगातार बढ़ रही है, लेकिन टेस्टिंग के एवज में कोरोना संक्रमित मामले ज्यादा नहीं मिल रहे हैं। टेस्टिंग की तुलना में संक्रमित मरीज मिलने का राष्ट्रीय औसत 14 फीसदी है तो उत्तर प्रदेश में साढ़े पांच फीसदी के आस-पास है। यूपी में प्रतिदिन 50 हज़ार से ऊपर टेस्टिंग हो रही है। शनिवार को भी 57 हजार से अधिक टेस्टिंग हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रतिदिन टेस्टिंग को सोमवार 27 जुलाई तक एक लाख तक करने के निर्देश दिए हैं। 

कोरोना संक्रमण से प्रभावित अन्य बड़े राज्यों की तुलना में यूपी की स्थिति काफी बेहतर है। अन्य राज्यों में टेस्टिंग बढ़ने के साथ पॉजिटिव पाए जाने वाले नमूनों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। 

महाराष्ट्र में 20 फीसदी, आंध्र प्रदेश में 17  फीसदी , तमिल नाडु में 10 फीसदी , ओडिशा में 14 फीसदी , कर्नाटक में 17 फीसदी , पश्चिम बंगाल में 14 फीसदी , बिहार में 17 फीसदी, गुजरात में 7 फीसदी और मध्य प्रदेश में 7 फीसदी दर है। जबकि, उत्तर प्रदेश में टेस्टिंग की तुलना में पॉजिटिव  पाए जाने वाले नमूनों की पिछले पांच दिनों की औसत दर 5.12 फीसदी रही है । 

 उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 2712 सर्वाधिक पाए गए तो शनिवार को सबसे ज्यादा 2984 कोरोना संक्रमित मरीज मिले।  पिछले 24 घंटों में मौतें 39 हुई हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों में सबसे ज्यादा लखनऊ में  429 पाए गए। अब तक 13087 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। अब तक   कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 63 हजार 700 तक पहुंच गई है।  शनिवार को एक रिकार्ड और बना कि अब तक के सबसे ज्यादा 2191 मरीज  संक्रमित मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।  अब तक 39 हजार 903 मरीज  डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस समय 22,452 एक्टिव मामले हैं।  

शनिवार को हुई 39 मौतों में सबसे ज्यादा  कानपुर नगर और वाराणसी में पांच-पांच हुई हैं। गोरखपुर में चार मौतें हुई हैं। प्रयागराज, बरेली, फिरोजाबाद, और सुलतानपुर में  दो-दो मौत हुई हैं। लखनऊ, झांसी, मुरादाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, संभल, हरदोई, संतकबीरनगर, रामपुर, इटावा, कन्नौज, मऊ, पीलीभीत, भदोही, रायबरेली, बहराइच और बलरामपुर में एक-एक मौत हुई है।

24 घंटों में 2984 संक्रमित मरीजों के मामले सामने आए हैं। इनमें लखनऊ 429, नोएडा 85, ग़ाज़ियाबाद 101, कानपूर नगर 171, मेरठ 49, वाराणसी 164, झाँसी 47, आगरा 18, प्रयागराज 82, गोरखपुर 93, जौनपुर 61, बरेली 36, मुरादाबाद 49, बुलंदशहर 10, बलिया 174, अलीगढ 42, हापुड़ 11, संभल 41, बाराबंकी 59, हरदोई 37, देवरिया 16, सहारनपुर 26, अयोध्या 42, मथुरा 43, ग़ाज़ीपुर 47, रामपुर 7, संत कबीर नगर 53, मुज़फ्फरनगर 23, चंदौली 37, बस्ती 46, बिजनौर 2, फ़िरोज़ाबाद 19, मैनपुरी 43, उन्नाव 22, बागपत 9, इटावा 22, शाहजहांपुर 31, सिद्धार्थनगर 17, आजमगढ़ 74, सुल्तानपुर 21, कन्नौज 41, कुशीनगर 20, महराजगंज 29, मऊ 18, सोनभद्र 33, अमेठी 12, फर्रुखाबाद 19, शामली 9, अमरोहा 4, मिर्ज़ापुर 15, गोंडा 28, रायबरेली 23,फतेहपुर 9, पीलीभीत 41,भदोही 37, कासगंज 14, बदायूं 23, कौशाम्बी 7, बहराइच 4, लखीमपुर 29, जालौन 6, एटा 5, औरैया 41, हाथरस 7, प्रतापगढ़ 8, बाँदा 21, सीतापुर 13, महोबा 25, हमीरपुर 10, ललितपुर 36, बलरामपुर 12, अम्बेडकरनगर 8, कानपूर देहात 3 और चित्रकूट 15 हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *