प्रदेश में बढ़ रही कोरोना महामारी के प्रति चिन्ता -मूलभूत सुविधाओं का अभाव

सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता

लखनऊ 19 जुलाई । राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी ने उत्तर प्रदेश में बढ़ रही कोरोना महामारी के प्रति चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा है कि लगभग 5 महीने से मुख्यमंत्री जी कोरोना से लडा़ई लड़ रहे हैं परन्तु कोरोना दुश्मन प्रदेश को अप्रत्याशित ढंग से लगातार अपनी चपेट में लेते हुए आगे बढ़ रहा है और लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं।हैरत की बात यह है कि हमारे कोरोना वारियर्स को प्रारम्भ में ही इस महामारी से लड़ने के लिए निहत्था ही मैदान में भेज दिया गया और सरकार ने सोचा कि ताली और थाली बजाकर ही इस अप्रत्याशित महामारी को भागने के लिए मजबूर कर दिया जायेगा। श्री त्रिवेदी ने कहा कि अब तक प्रदेश सरकार ने जनता को झूठे आश्वासन देकर इस महामारी से लड़ने का विश्वास दिलाया है।प्रदेश की राजधानी में ही स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था और सीमित संसाधन सरकार की पोल खोलने के लिए काफी है।मरीजों को न तो बेड मिल रहा है और न ही भोजन।डाक्टरों और नर्सों का अभाव भी देखने को मिल रहा है।राजधानी लखनऊ का यह हाल देखकर प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों का अनुमान स्वतः लग जाता है।प्रदेश की जनता ने शासन और प्रशासन के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन किया है।जब लाक डाउन और अनलॉक डाउन दोनों ही दशाओं में जनता ने साथ दिया तब भी यदि परिणाम सन्तोषजनक नहीं हैं तो सीधी तौर पर शासन अथवा प्रशासन ही उत्तरदायी है। रालोद प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री से आशा व्यक्त करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश जारी किए जाने की आवश्यकता है ताकि लोगों के जीवन से खिलवाड़ न हो साथ ही आम जनता से डर की भावना को दूर करके उसे अपनी जाँच कराने के लिए प्रेरित किया जाय।सरकार द्वारा कोरोना जाँच जनता के लिए सभी प्रयोगशालाओं में निःशुल्क की जाय तथा कोविड अस्पतालों में मरीजों से सहानुभूतिपरक व्यवहार करना सुनिश्चित किया जाय। सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी, प्रदेश प्रवक्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *