लखनऊ। 251 रुपए में फोन देने वाली कंपनी गायब, 2 साल बाद भी नहीं मिला लोगों को फोन, Make in India के नाम फोन देने का वादा था, रिंगिंग बेल कंपनी ने फोन देने का किया था वादा, 251 रुपए में करोड़ों लोगों ने बुक किए थे फोन,पैसा लेने के बाद कंपनी गायब, नहीं मिला फोन, लूट करने वाली कंपनी की नोयडा यूनिट भी बंद, एमडी मोहित गोयल ने कम्पनी भाई के नाम की।