टिड्डियों का दल रामपुर व उत्तराखंड की ओर- कृषि निदेशक सोराज सिंह
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कृषि निदेशक सोराज सिंह ने बताया कि टिड्डियों का दल रामपुर व उत्तराखंड की ओर अग्रसर है, इसके आसपास के इलाकों को सतर्क कर दिया गया है।
कृषि निदेशक सोराज सिंह ने बताया कि दिनांक 18.07.2020 की सांय प्राप्त सूचना के अनुसार टिड्डियों का एक दल जनपद बरेली के विकासखण्ड बहेड़ी से उड़ कर जनपद रामपुर के विकासखण्ड बिलासपुर में उड़ान पर है तथा इसी दल का एक भाग उत्तराखण्ड की तरफ चला गया है। जनपद रामपुर एवं उत्तराखंड से सटे हुए जनपद बरेली, मुरादाबाद एवं पीलीभीत को एलर्ट रहने के निर्देश जारी किये गये है।
कल दिनांक 17.07.2020 की रात्रि में जनपद बरेली के विकासखण्ड बेहड़ी के करीमगंज में टिड्डी दलों ने प्रवास किया। जनपद बरेली एवं रामपुर की कृषि विभाग की टीम द्वारा 22 ट्रैक्टर माउण्टेड स्प्रेयर्स, 02 पावर स्प्रेयर्स, 06 अग्निशमन गाड़ियों एवं 02 ड्रोन की सहायता से क्लोरपायरीफास 50 प्रतिशत ई०सी०+साइपरमेथ्रलिन 5 प्रतिशत व लैम्ब्डा साईहेलोथिन 5 प्रतिशत ई0सी0 का छिड़काव कर 55 प्रतिशत टिड्डियों को मार दिया गया।
टिड्डी दलों के रात्रि प्रवास की दशा में इनको नियंत्रित करने हेतु ट्रैक्टर माउन्टेड स्प्रेयर्स, पावर स्प्रेयर्स, नगर निकाय के छिड़काव यंत्रों, अग्निशमन विभाग की गाड़ियों से संस्कृत कृषि रक्षा रसायनों क्लोरपायरीफास 50 प्रतिशत ई0सी0, क्लोरपायरीफास 20 प्रतिशत ई०सी०, लैम्ब्डा साईहेलोथिन 5 प्रतिशत ई०सी०, लैम्बडासाईहैलोथ्रिन 10 प्रतिशत ई0सी0 तथा फिप्रोनिल 5 प्रतिशत एस0सी0 के रात्रि 11.00 बजे से सुबह सूर्योदय तक गहन छिड़काव की संस्तुति की गई है ताकि टिड्डी दल को उनके प्रवास के ठिकानों पर ही नियन्त्रित/समाप्त किया जा सके।