भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप निरंतर बढ़ता जा रहा है और अब तक पच्चीस हजार चार सौ से अधिक लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है तथा इससे संक्रमितों मरीजों की संख्या बढ़कर दस लाख से ज्यादा हो गई है। इनमें से 70 प्रतिशत संक्रमण के मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात से हैं। कोरोना वायरस के वैश्विक आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर्स के मुताबिक गुरुवार (16 जुलाई) रात करीब 9 बजकर 15 मिनट (भारतीय समयानुसार) तक कुल 25,414 लोगों को इस महामारी से अपनी जान गंवानी पड़ी है, जबकि कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों की देश में कुल संख्या 10,01,863 हो गई है, जिनमें से 6,20,194 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार (16 जुलाई) को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 8,641 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,84,281 हो गई। इससे पहले प्रदेश में 11 जुलाई को एक दिन में सबसे ज्यादा 8,139 मामले सामने आए थे। विभाग ने कहा कि बृहस्पतिवार को 266 कोविड-19 मरीजों की मौत के साथ ही प्रदेश में इस बीमारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 11,194 हो गया है। गुरुवार को 5,527 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही प्रदेश में इस महामारी से ठीक हो चुके कुल लोगों की सख्या बढ़कर 1,58,140 हो गई। प्रदेश में फिलहाल 1,14,907 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश में अब तक 14,46,386 लोगों की जांच की जा चुकी है।
तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 4549 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद गुरुवार को संक्रमितों की संख्या 1.56 लाख के पार पहुंच गई, लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ लोगों की दर बढ़कर 68 फीसदी से अधिक हो चुकी है। राज्य में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 68.69 फीसदी पहुंच गई है, जबकि मृत्यु दर महज 1.42 प्रतिशत है। राज्य में संक्रमितों की संख्या 156369 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 69 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 2236 हो गई है। इस दौरान 5106 और मरीज स्वस्थ हुए हैं और ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 107416 हो गई है। राज्य में फिलहाल 46714 सक्रिय मामले हैं। गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों में तमिलनाडु देश में महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।
दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 1,652 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 1.18 लाख से ज्यादा हो गई। शहर में संक्रमण से मृतकों की संख्या 3,545 हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 58 लोगों की मौत हो गई। यह लगातार छठा दिन है जब 1,000-2000 के बीच कोविड-19 के नए मामले आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, वर्तमान में संक्रमण के 17,407 मामले हैं और उससे एक दिन पहले 17,807 मामले थे। राष्ट्रीय राजधानी में 23 जून को संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 3,947 मामले आए थे। बुधवार (15 जुलाई) को दिल्ली में मृतकों की संख्या 3,487 थी। बृहस्पतिवार (15 जुलाई) के बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण से मृतकों की संख्या 3,545 हो गयी है और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,18,645 हो गई।