दिल्ली में लगातार छठवें दिन कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 1000-2000 के बीच सामने आए हैं। गुरुवार को जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1652 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या अब एक लाख 18 हजार 645 हो गई है। वहीं कोरोना से हुई मौत की बात करें तो यह चिंताजनक है। पिछले 24 घंटे में इस महामारी की चपेट में आकर 58 लोगों की मौत हुई है। इस तरह मृतकों की संख्या अब 3545 हो गई है।
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय के पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को 1994 ने कोरोना को शिकस्त दी। इस तरह कुल मामलों में से अब तक 97 हजार 693 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना के 17 हजार 407 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। दिल्ली में रिकवरी रेट 82.34 प्रतिशत है। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में 23 जून को संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 3,947 मामले आए थे।
दिल्ली में आज कुल 20 हजार 225 सैंपल्स की जांच की गई। इसमें से 14 हजार 329 सैंपल की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से हुई जबकि 5896 सैंपल की जांच आरटीपीसीआर/सीबीनैट/ट्रूनैट के जरिए की गई। अभी तक दिल्ली में कुल 7 लाख 56 हजार 661 सैंपल की जांच की जा चुकी है। दूसरी तरफ दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 658 हो गई है।
अगर अस्पतालों में बेड की बात करें तो दिल्ली में फिलहाल 15 हजार 364 में से 11 हजार 545 बेड खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर और हेल्थ सेंटर में 7171 व 383 बेड अभी भी खाली हैं। दिल्ली में कोरोना के कुल 17 हजार 407 सक्रिय मामलों में से 9 हजार 652 ऐसे मरीज हैं, जो होम आइसोलेशन में रह कर अपना इलाज करा रहे हैं।