कोरोना वायरस के मामले में भारत में 24 हजार के पार पहुंच चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 24,506 लोग कोविड-19 के मरीज हैं। इसके अलावा अभी तक 775 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो 2500 से ज्यादा लोग कोरोना के मरीज हो चुके हैं। 53 लोगों की जान जा चुके हैं। इसके अलावा दुनियाभर में मृतकों की संख्या दो लाख के पास पहुंचने वाली है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, दुनिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या दो लाख के पास पहुंच चुकी है।
पढ़ें, Coronavirus India Live Updates:
– कोरोना वायरस के मामलों में फिर एक बार बढ़ोतरी हुई है। शनिवार के आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के मरीजों की संख्या देश में 24 हजार के पार पहुंच गई। अब तक 24,506 मरीज सामने आ चुके हैं। इसके अलावा मरने वालों की संख्या 775 पहुंच गई है।