बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार देर रात तक बिहार में कोरोना के 53 नए मरीजों की पहचान हुई थी। अब प्रदेश में कोरोना से पीड़ित मरीजों की कुल संख्या 223 पहुंच गई है। बिहार के 21 जिले इस बीमारी से प्रभवित हो चुके हैं। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 31 पीड़ित सिर्फ मुंगेर जिले में मिले है, वहीं 12 की पहचान बक्सर से हुई है। बिहार के औरंगाबाद,सारण और मधेपुरा पहली बार मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। विभागीय सूत्रों की मानें तो बिहार में करीब 86 हॉट स्पॉट उभर कर सामने आए हैं। कोरोना पीड़ितों के स्वस्थ होने के पूर्व इन क्षेत्रों को पूरी तरह सेनेटाइज किया जा रहा है ताकि कोरोना का प्रभाव क्षेत्र नही बढ़े।