उत्तर प्रदेश के बांदा में एक जमाती व एक युवक की शुक्रवार देर शाम निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद वह भी स्वस्थ घोषित कर दिए गए हैं। इससे पहले एक जमाती पिछले हफ्ते लगातार दो निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य हो गया था।
कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि गाँव शिव के जमाती की 6वीं रिपार्ट निगेटिव आई है, उसकी लगातार दो निगेटिव रिपार्ट आने से अब वह कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया है। इसकी दो बार पॉजिटव रिपोर्ट आने से डॉक्टर भी हैरान थे। माचा गांव के युवक की भी लगातार दो निगेटिव रिपोर्ट आई हैं।
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव ने बताया कि दोनों को फिलहाल क्वारंटीन रखा जाएगा। इन दोनों को अस्पताल से कृषि विवि केंद्र भेजा जाएगा।