शुक्रवार को मेडिकल अस्पताल से अच्छी खबर आई। कोरोना संक्रमित रजबन निवासी गर्भवती महिला ने मेडिकल अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है। पांच दिन बाद नवजात की कोरोना जांच कराई जाएगी। नवजात को चिकित्सकों ने परिजनों को सौंप दिया है। बच्चे के जन्म लेने से परिवार में खुशी है, लेकिन नवजात की मां को लेकर वह चिंतित भी हैं।
मेडिकल अस्पताल की टीम ने कोरोना संक्रमित महिला की सिजेरियन डिलीवरी कराई। महिला ने बेटे को जन्म दिया। चिकित्सकों ने महिला को अलग कमरे में आइसोलेशन में रखा है। बच्चे को परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, दो से तीन तीन बाद महिला को कोविड-19 के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जाएगा। उधर, मां अपने बेटे का चेहरा चंद पल ही देख सकी। नवजात में किसी प्रकार का संक्रमण न फैले इसलिए उसे तुरंत ही रिश्तेदारों को सौंप दिया गया।