लखनऊ। लखनऊ के PGI इलाके में पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में
बस्ती के रहने वाले शातिर बदमाश सूरज सिंह को गिरफ्तार किया है
इस पर हत्या,लूट और डकैती के दर्जनों मुकदमे दर्ज है
मुठभेड़ में सूरज सिंह के बाय पैर में गोली लगी है । भाग रहे उसके दूसरे साथी राजबहादुर सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है
पुलिस के अनुसार सूरज सिंह 12 साल से फरार चल रहा था
बदमाश के पास से 1 पिस्टल 2 तमंचे 4 ज़िंदा कारतूस और 2 खोके बरामद हुए हैं
पकड़े गए दोनों बदमाश इनोवा गाड़ी UP 83 K 7653 से उतरेटिया स्टेशन की तरफ जा रहे थे बदमाश
PGI के सेक्टर 15 में घेराबन्दी के बाद हुई बदमाशो के साथ मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश 5 सालों से नाम बदलकर लखनऊ में रह रहा था