यूपी:कोरोना के 933 नए मामले- कुल संख्या 28 हजार के पार- 809 की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 28 हजार को पार कर गए हैं। सोमवार को राज्य में कोरोना के 933 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 28 हजार 636 पर पहुंच गई है। रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक 1155 नए मामले सामने आए थे।

उत्तर प्रदेश के अपर गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 24 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या अब 809 हो गई है। उन्होंने कहा कि कुल संक्रमितों में से 19 हजार 109 इलाज के बाद पूर्णतः उपचारित हो चुके हैं और उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। फिलहाल प्रदेश में 8 हजार 718 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंगं की प्रक्रिया काफी तेज कर दी गई है। बीते 24 घंटे में 25 हजार 918 सैंपल की जांच हुई। अगर तीन दिन की औसत टेस्टिंग की बात करें तो 26 हजार 993 टेस्ट किए गए हैं। अवस्थी ने बताया कि पूरे प्रदेश में अभी तक 8 लाख 87 हजार 997 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है। आज भी अभी तक 24 हजार से ज्यादा सैंपल टेस्ट के लिए भेज दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *