कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को आवंटित सरकारी बंगले के आवंटन रद्द किए जाने के कुछ दिनों बाद केन्द्र ने नई दिल्ली के 35, लोधी एस्टेट बंगले को बीजेपी सांसद अनिल बलूनी के लिए आवंटित करने की मंजूरी दी है। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने 6बी टाइप के इस बंगले को बीजेपी प्रवक्ता को आवंटित किया है।
एक वरिष्ठ मंत्रालय के अधिकारी ने बताया, “एक बार जब बंगले को खाली करने का नोटिस जारी कर दिया जाता है तो बंगले को 2 महीने के अंदर आवंटित किया जा सकता है। आवंटन की तारीख के बाद उसका किराया शुरू हो जाता है और बलूनी दो महीने के अंदर वहां शिफ्ट हो सकते हैं। सामान्य तौर पर अगर इसमें किसी तरह की मरम्मत की आवश्यकता होती है तो सीपीडब्ल्यूडी से मरम्मत कार्य के लिए समय पूछा जाता है।”
आवासीय और शहरी मंत्रालय ने इस आधार पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के 35, लोधी एस्टेट बंगले का आवंटन रद्द कर दिया कि उन्हें अब एसपीजी की सुरक्षा नहीं है, इसलिए वह इस बंगले में रहने के लिए योग्य नहीं हैं।
मौजूदा नियमों के मुताबिक, जिन्हें जेड प्लस की सिक्योरिटी मिली हुई है उन्हें बंगला आवंटन का ऐसा कोई प्रवधान नहीं है, जब तक की गृह मंत्रालय की तरफ से सिफारिश की गई हो। केन्द्र के सरकारी बंगले का आवंटन एडमिनिस्ट्रेटिव कंट्रोल ऑफ द डायरेक्ट्रेट ऑफ एस्टेट्स के अंतर्गत जनरल पूल रेसिडेंशियल अकोमोडेशन (जीपीआरए) एक्ट के जरिए किया जाता है।