एक दिन में कोरोना के 7000 से अधिक मामले-कुल संक्रमित 2 लाख के पार-8671 मौतें

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 7,074 मामले सामने आए और 295 मौतें हुई। राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,00,064 है और कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 8,671 है। राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 83,295 है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार (4 जुलाई) को यह जानकारी दी।

दूसरी ओर मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस के 1180 नए मामले सामने आए, जबकि 1071 लोग वायरस से ठीक हुए और 68 लोगों की  मौतें हुईं। इसके बाद मुंबई मेंअब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 82,814 पहुंच गई है जिसमें 53,436 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके मामले, 24,524 सक्रिय मामले और 4,827 मौतें शामिल हैं। बृहन्मुंबई महानगर निगम (बीएमसी) ने अपने नियमित बुलेटिन में यह आंकड़ा पेश किया।

मुंबई के धारावी इलाके में शनिवार (4 जुलाई) को कोरोना वायरस संक्रमण के केवल दो नए मामले आए और इसके साथ ही वहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2311 हो गई है। वहीं अब तक 86 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा देना बंद कर दिया है। बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि धारावी में अब केवल 519 लोग हैं जिनका इलाज चल रहा है, जबकि 1704 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *