ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 46,860 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,274,974 हो गई है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। ब्राजील में इस दौरान 990 लोगों की मौत हुई है जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 55,961 हो गई है। कोरोना संक्रमितों के मामले में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। अमेरिका में 24 लाख से अधिक संक्रमित मामले सामने आये हैं।
कोविड-19 वायरस को समझने की वैज्ञानिक जितनी कोशिश कर रहे हैं, उतने ही रहस्य गहराते जा रहे हैं। कई देशों में जांच में यह बात सामने आ रही है कि कोरोना मरीजों में उपचार के बाद फिर संक्रमण का खतरा बरकरार है। दोबारा जांच में कई बार टेस्ट पॉजिटिव आना इस ओर संकेत करता है कि यदि ठीक होने के बाद रक्त में एंटीबॉडीज नहीं बन रही हैं तो फिर संक्रमण का खतरा हो सकता है।
चीन के फुदान विश्वविद्यालय के अस्पताल ने 130 स्वस्थ हो चुके मरीजों में एंटीबॉडीज की जांच की। इनमें आठ फीसदी यानी दस मरीजों में एंटीबॉडीज मिले ही नहीं। जबकि 30 फीसदी में एंटीबाडीज मिले पर उनकी मात्रा बेहद कम थी। जिन मरीजों में एंटीबॉडीज नहीं पाए गए, उन दस में से नौ की उम्र 40 साल से नीचे थी।
यह शोध भारत के संदर्भ में भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि सरकार कोविड हॉटस्पॉट में एंटीबॉडीज के आधार पर संग्दिध मरीजों की जांच शुरू करने जा रही है। लेकिन यदि शरीर में एंटीबॉडीज बनेंगे ही नहीं तो मरीज की पहचान कैसे हो पाएगी।