दो कारों की भिड़ंत, जूना अखाड़ा के महंत सोमेश्वर गिरी सहित पांच की मौत

Aadarsh Kumar Mishra

राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा-मुम्बई पर दो कारों के बीच हुई भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में जूना अखाडा लखनऊ के महंत सोमेश्वर गिरी भी शामिल हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह सारंगपुर थाना क्षेत्र में आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो कारों के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में औरंगाबाद से लखनऊ लौट रहे जूना अखाड़ा के महंत सोमेश्वर गिरी व चार अन्य लोगों की मौत हो गई। महंत गिरी जिस कार में सवार थे उसमें अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि दूसरी कार में सवार एक परिवार के चार लोगों की मौत हुई है। यह परिवार कानपुर से इंदौर लौट रहा था।

सारंगपुर के थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने बताया कि जूना अखाड़ा लखनऊ के महंत सोमेश्वर गिरी औरंगाबाद से लखनऊ लौट रहे थे, वहीं इंदौर का परिवार कानपुर से लौट रहा था। इसी दौरान एक मोड़ पर दोनों कारों की आमने सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में औरंगाबाद से आ रही कार में सवार महंत व दूसरी कार के चार लोगों की मौत हुई है वहीं अन्य को मामूली चोट आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *