Aadarsh kumar Mishra
बस्ती में पकड़ा गया अबैध असलहा फैक्ट्री।
एसपी हेमराज मीना के नेतृत्व में स्वाट टीम के हत्थे चढ़े असलहा फैक्ट्री चलाने वाले गिरोह के सदस्य।
स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार पांडेय और परशुरामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने टीम के साथ पकड़ा।
पुलिस ने 5 अन्तर्जनपदीय असलहा तस्कर/निर्माता को किया गिरफ्तार।
पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध असलहा, कारतूस व असलहा बनाने की फैक्ट्री बरामद।
पुलिस ने सुभाष लोहार , सुरेन्द्र वर्मा, समय प्रसाद वर्मा उर्फ राजू वर्मा , शुभम पाठक घनश्याम यादव उर्फ कुंजू यादव को किया गिरफ्तार।
पुलिस ने अभियुक्त सुभाष लोहार के कब्जे से .दो अदद देशी कट्टा 12 बोर व 9 अदद जिन्दा कारतूस, ,दो अदद देशी कट्टा 315 बोर व 7 अदद जिन्दा कारतूस, किया बरामद।
पुलिस ने बर्मा मशीन एक अदद, ग्राइंडर मशीन एक अदद, कटर मशीन एक अदद, डाइमेकर बड़ा एक अदद, हथौड़ी 3 अदद, डाइमेकर छोटा 2 अदद; ,रेती चपटी 1 अदद; , बैरल साफ करने की गोल रेती 2 छोटी तथा 1 बड़ी, किया बरामद।
सड़सी लोहे की 3, पाइप रिंच 1 अदद, कटर व्हील प्लेट 8 अदद, ग्राइंडिंग व्हील प्लेट 1 अदद, लोहे का चादर बड़ा 1,लोहे का ठेहा 1 अदद, लोहे का पाइप 3 अदद, सरिया का टुकड़ा 3 अदद, कमानी का लोहा 2 अदद, लोहे की कीलें 47; व अर्द्धनिर्मित कट्टा किया भी किया बरामद
पुलिस ने अन्य अभियुक्तों के पास से भी भारी मात्रा में असलहा किया बरामद।
गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट टीम के महेंद्र यादव, मनिंद्र प्रताप चंद्र, मनोज रॉय, अभिषेक तिवारी, रविशंकर शाह , रमेश गुप्ता, देवेन्द्र निषाद, रहे शामिल।