चीनी सेना के साथ हिंसा में शहीद हुए 4 जवानों का शव गुरुवार शाम पटना एयरपोर्ट पहुंचा। जिन शहीद सैनिकों के शव आज लाए गए हैं उनमें भोजपुर के सिपाही चंदन कुमार, वैशाली के सिपाही जयकिशोर सिंह, समस्तीपुर के सिपाही अमन कुमार औऱ सहरसा के सिपाही कुंदन कुमार शामिल हैं।
पटना एयरपोर्ट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ मौजूद थे। सीएम नीतीश ने शहीद सैनिकों के शव पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत कई अन्य नेता मौजूद थे। एयरपोर्ट पर प्रशासनिक अधिकारी समेत दानापुर छावनी के कई बड़े सेना अधिकारी भी मौजूद थे। सलामी के बाद सभी शहीद जवान के शव को उनके घर पर भेजा जाएगा।
इससे पहले पटना जिला के बिहटा के शहीद सुनील का पार्थिव शरीर बुधवार की शाम को ही पटना एयरपोर्ट पहुंच गया था। पटना एयरपोर्ट पर शहीद के बड़े बेटे आयुष कुमार ने अपने पिता को सलामी दी। एयरपोर्ट से शहीद का शव सैनिक सम्मान के साथ बीआरसी दानापुर ले जाया गया। एयरपोर्ट पर सैन्य अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। उल्लेखनीय है कि लद्दाख सीमा के गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुए संघर्ष में बिहार के छह लाल शहीद हुए हैं। इसमें पांच बिहार के हैं, जबकि झारखंड के साहेबगंज के कुंदन कुमार ओझा का मूल घर बिहार के आरा में ही है।
खूनी संघर्ष में दानापुर स्थित 16-बिहार रेजिमेंट सेंटर (बीआरसी 16) बटालियन को ज्यादा क्षति पहुंची है। अब तक सामने आ रहे आंकड़ों के अनुसार 16 बटालियन के 12 जवान शहीद हुए हैं, जिसमें पांच जवान बिहार के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं।