केंद्र सरकार : देश में 52.95 प्रतिशत कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ

भारत में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 12,881 मामले आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 3,66,946 पर पहुंच गई है। साथ ही 334 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 12,237 हो गई है। वहीं भारत सरकार ने बताया है कि लोगों के ठीक होने की दर अब 52.95 प्रतिशत हो गई है। वहीं ठीक होने/मृत्यु का अनुपात 94.07 फीसदी/5.93 फीसदी है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार फिलहाल 1,60,384 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,94,324 लोग स्वस्थ हो गए हैं तथा एक मरीज देश छोड़कर चला गया है। एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक करीब 52.95 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

भारत में लगातार सातवें दिन संक्रमण के 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। जिन 334 लोगों की मौत हुई है उनमें से 114 की महाराष्ट्र, 67 की दिल्ली, 48 की तमिलनाडु, 27 की गुजरात, 18 की उत्तर प्रदेश, 12 की हरियाणा, 11 की पश्चिम बंगाल, आठ की कर्नाटक, छह-छह लोगों की पंजाब और मध्य प्रदेश, पांच की राजस्थान, तीन की बिहार, दो-दो लोगों की जम्मू कश्मीर और आंध्र प्रदेश में मौत हुई है। छत्तीसगढ़, झारखंड, पुडुचेरी, तेलंगाना और उत्तराखंड में कोविड-19 से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 17 जून तक 62,49,668 सैंपल का टेस्ट किया गया। पिछले 24 घंटों में 1,65,412 सैंपल टेस्ट किए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *