एजेंसी,इस्लामाबाद
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कोविड-19 संक्रमण की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि वह कोरोनावायरस से ग्रस्त नहीं हैं। इमरान एक ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए थे, जो बाद में जांच में कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त पाया गया था।
डॉन न्यूज ने कोविड-19 पर प्राइम मिनिस्टर के फोकल पर्सन फैसल सुल्तान के ट्वीट के हवाले से कहा, “उनकी बुधवार को जांच की गई और टेस्ट नेगेटिव रहा।” पाकिस्तानी परोपकारी अब्दुल सत्तार ईधी के बेटे और एधी फाउंडेशन के प्रेसिडेंट फैसल एधी टेस्ट में कोरोना संक्रमण से ग्रस्त पाए गए। इसके बाद ही महामारी से संक्रमित होने के संदेह पर प्रधानमंत्री की जांच की गई।