लाॅक डाउन का मतलब टोटल लाॅक डाउन- योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाॅक डाउन व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि समस्त गतिविधियों में प्रत्येक दशा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराया जाए। लाॅक डाउन अवधि में आवश्यक सामग्री की सुचारु आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को खाद्यान्न का अभाव न हो।
जांच कार्य में तेजी लाने के लिए अधिक से अधिक मेडिकल टेक्नीशियनों की ट्रेनिंग कराई जाए। जांच प्रयोगशालाओं के उपकरणों को दुरुस्त रखा जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संक्रमण प्रभावित 10 जनपद कोरोना मुक्त हुए।
अप्रभावित जनपदों में औद्योगिक इकाइयों का संचालन कराया जाए। अब तक 77 प्रतिशत फसल की कटाई हुई। लम्बे समय के बाद पहली बार गन्ना व गेहूं की कटाई में श्रमिकों की उपलब्धता की कोई दिक्कत नहीं। अब तक 30 लाख कुन्टल से अधिक गेहूं की खरीद की गई। लगभग 62 प्रतिशत खरीददारी किसानों के डोर स्टेप पर हुआ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रमज़ान में सहरी व इफ्तार के समय किसी भी प्रकार से भीड़ एकत्र न होने पाए।
मुख्यमंत्री ने अपनी टीम 11 की बैठक की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *