रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोगों की जान ले रहे कोरोना वायरस से अब एक जनप्रतिनिधि की भी मौत हो गई है। दरअसल तमिलनाडु में डीएमके के विधायक जे. अंबाजगन का कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते निधन हो गया। बता दें ति बीते मंगलवार को विधायक को सांस लेने में दिक्कत और जुकाम-बुखार की शिकायत के बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
इसके बाद से ही वह चेन्नई के डॉ. रेला इंस्टीट्यूट एंड मेडिकल सेंटर में भर्ती थे। 61 साल के अन्बझगन को किडनी से जुड़ी बीमारी भी थी और उनका शुगर लेवल भी हाई था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार सुबह डॉ. रेला इंस्टीट्यूट एंड मेडिकल सेंटर ने एक बयान में कहा किव अंबाजगन कोरोना वायरस और निमोनिया से अपनी जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे थे। उनकी आज सुबह हालत बिगड़ गई। हमारी कोविड सुविधा में यांत्रिक वेंटीलेशन सहित पूर्ण चिकित्सा सहायता के बावजूद, बीमारी के कारण उनकी जान चली गई।