मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का अपमान कांग्रेस के ताबूत में अंतिम कील साबित होगा। भाजपा के प्रदेश कायार्लय में मंगलवार को आयोजित समारोह में अशोकनगर जिले की अशोकनगर, मुंगावली और चंदेरी विधानसभा के सैकड़ों कार्यकतार्ओं को पाटीर् की सदस्यता दिलाते हुए चौहान ने कहा, “प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया की बदौलत ही बनी थी, लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने प्रदेश में लूट मचा दी। जब सिंधिया ने इस अन्याय, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई तो, मुख्यमंत्री कमल नाथ कहते हैं, सड़क पर आकर निपट लो। अहंकार तो रावण का भी नहीं रहा। सिंधिया का अपमान कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा।”
सिंधिया के प्रभाव क्षेत्र के कार्यकतार्ओं से चौहान ने कहा, “आपके पास कांग्रेस को यह बताने का अवसर है कि सिंधिया ने जो फैसला किया वो सही था। आने वाले उपचुनाव में कांग्रेस को यह बता दो कि सिंधिया ने फैसला प्रदेश और जनता को बचाने के लिए लिया था।”
सदस्यता ग्रहण समारोह में उपस्थित कार्यकतार्ओं का भाजपा में स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शमार् ने कहा कि भाजपा में सबसे बड़ा कार्यकतार् होता है। चाहे प्रधानमंत्री हों या मुख्यमंत्री, सभी में कार्यकतार् भाव होता है और इसी के कारण भाजपा सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनी है। शर्मा ने आगे कहा, “सिंधिया ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया, क्योंकि उनमें देशभक्ति का भाव था। जिस राष्ट्रभक्ति की भावना से स्व़ राजमाता ने भाजपा के संगठन को खड़ा किया, वही भाव सिंधिया में भी प्रस्फुटित हुआ।”