गुजरात में शनिवार (6 जून) को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 498 नए केस सामने आए हैं, जो कि एक दिन में अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है।इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 19,617 पहुंच गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 29 और लोगों की मौत होने से मरनेवालों की तादाद 1219 हो चुकी है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने अपने नियमित बुलेटिन में यह जानकारी दी।
दूसरी ओर,स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार (6 जून) को कहा कि देश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 48.20 फीसदी है। देश में अब तक वायरस संक्रमण के कुल 2,36,657 पुष्ट मामले सामने आए हैं। यह बात ध्यान देने वाली है कि भारत अब संक्रमण के मामलों में इटली से आगे निकल गया है, जहां कुल 2,34,531 मामले दर्ज किए गए हैं।
मंत्रालय ने कहा, “पिछले 24 घंटों के दौरान, कुल 4,611 कोविड-19 रोगी ठीक हुए हैं। इस प्रकार, अब तक कुल 1,14,073 कोविड-19 रोगी ठीक हुए हैं। देश में मरीजों के ठीक होने की दी 48.20 प्रतिशत है।” वर्तमान में देश में 1,15,942 सक्रिय मामले हैं और सभी सक्रिय चिकित्सा देखरेख में हैं।