भ्रष्टाचार के मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की अनुशासन समिति द्वारा लगाए गए तीन साल के बैन के खिलाफ पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल की अपील पर 11 जून को सुनवाई की जाएगी। पीसीबी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।अनुशासन समिति के अध्यक्ष रिटायर न्यायाधीश फजले मिरान चौहान ने अकमल को पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी सहिंता की दो धाराओं के उल्लंघन का दोषी ठहराया था और क्रिकेट के सभी फॉर्मैट में खेलने से तीन साल के लिए बैन लगा दिया था। अकमल ने पीसीबी के फैसले के खिलाफ अपील दायर की थी जिस पर 11 जून को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश फकीर मुहम्मद खोखर सुनवाई करेंगे।गौरतलब है कि पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के मामले को लेकर अकमल पर आरोप लगाए थे। अकमल ने हालांकि कहा था कि वो बिजनेस और सामाजिक काम के कारण कई लोगों से मिलते हैं और अगर इस दौरान कोई आरोपित व्यक्ति उनसे मिलता है तो वह इस बारे में जवाबदेह नहीं हैं।