उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मुक्ति पाने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में रिकवरी की दर 59.51 फीसदी है। यह जानकारी चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी। प्रमुख सचिव ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 9575 नमूनों की जांच की गई। पूल टेस्टिंग के तहत 5-5 नमूने वाले 785 और 10-10 नमूने वाले 115 पूलों के नमूनों की जांच की गई है। सर्विलांस टीमों ने हॉट स्पॉट और नॉन हॉट स्पॉट 24 हजार क्षेत्रों में करीब चार करोड़ घरों का सर्वे किया है।
आप को बता दें कि प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 369 नए मामले सामने आए। एक दिन में मिलने कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के मामले यह दूसरी बड़ी संख्या है। इससे पहले 31 मई को 378 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए थे,जो एक दिन में सर्वाधिक था। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 8729 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें से 5176 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 146 मरीज डिस्चार्ज हुए। इनमें आगरा एक, मेरठ आठ, नोएडा छह, लखनऊ पांच, गाजियाबाद तीन, सहारनपुर चार, फिरोजाबाद दो, मुरादाबाद एक, वाराणसी एक, जौनपुर चार, अलीगढ़ तीन, हापुड़ चार, बुलंदशहर 11, सिद्धार्थनगर दो, अयोध्या नौ, संभल एक, बिजनौर दो, प्रयागराज तीन, गोरखपुर छह, लखीमपुर दो, गोंडा छह, अम्बेडकरनगर तीन, बरेली तीन, इटावा चार, महाराजगंज एक, फतेहपुर नौ, कौशाम्बी दो, पीलीभीत तीन, बलिया 15, जालौन दो, बदायूं एक, मैनपुरी एक, फर्रुखाबाद एक, उन्नाव तीन, औरैया दो, मऊ आठ, और शाहजहांपुर में चार हैं।