कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते इस साल शादियों के पूरे सीजन पर पानी फिर गया। इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि अभी आगे कुछ महीनों तक हालात सामान्य होने की उम्मीद कम ही है। लेकिन सरकार की नई गाइडलाइन्स में धार्मिक, सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों की कुछ छूट मिली है। जिसमें बहुत जरूरी काम निपटाए जा सकते हैं। इस साल शादी करने की पूरी तैयारी कर चुके लोगों को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अभी 14 जुलाई तक विवाह की कई शुभ लगनें हैं जिसमें नियमों का पालन करते हुए शादी-विवाह की रस्में पूरी की जा सकती हैं।
आचार्य अमित भारद्वाज के अनुसार, रविवार (31 मई 2020) को शुक्र अस्त होने के कारण अब कोई मांगलिक कार्य नहीं होंगे 9 जून को शुक्र उदय होने के बाद ही मांगलिक कार्य होंगे। आगे देखें इस सीजन में कौन-कौन सी शुभ तिथियां हैं।
सीजन की शेष विवाह मुहूर्त तिथियां-
जून 2020 में विवाह मुहूर्त:
15 जून,
16 जून,
25 जून,
26 जून,
27 जून,
29 जून और
30 जून 2020 को है।
जुलाई 2020 में विवाह के शुभ मुहूर्त
1 जुलाई,
2 जुलाई,
6 जुलाई,
7 जुलाई,
8 जुलाई,
12 जुलाई और
14 जुलाई है।
नोट- 14 जुलाई के बाद भगवान श्री हरि निंद्रा में चले जाएंगे और 17 नवंबर तक कोई शुभ कार्य नहीं होंगे। यानी 15 जून से 14 जुलाई बीच विवाह के कुल 14 शुभ मुहूर्त हैं।