जफराबाद पुलिस अधीक्षक ने जमीनी विवाद से संबंधित शिकायत पर प्रभारी निरीक्षक को मामले को निस्तारित करने का दिया निर्देश

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

जफराबाद पुलिस अधीक्षक ने जमीनी विवाद से संबंधित शिकायत पर प्रभारी निरीक्षक को मामले को निस्तारित करने का दिया निर्देश

जौनपुर। जफराबाद।बुधवार को पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा एक व्यक्ति की जमीनी विवाद से संबंधित शिकायत पर के इजरी गांव पहुंच गए ।वहां पहुंचकर उन्होंने पहले तो मामले का जायजा लिया ।उसके बाद प्रभारी निरीक्षक को मामले को निस्तारित करने का निर्देश दिया।
जानकारी के अनुसार थाना जलालपुर अंतर्गत ग्राम इजरी के निवासी राजमनी उपाध्याय द्वारा जनसुनवाई में उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दिया गया था कि उनके पट्टीदार अतुल उपाध्याय पुत्र स्व0 अमरनाथ उपाध्याय, लालमन उपाध्याय पुत्र स्व0 बेचन उपाध्याय प्रार्थी से जमीनी रंजीश रखते है और आये दिन मार पीट करते रहते है। इसके संबंध में पहले तो एसपी जौनपुर ने प्रभारी निरीक्षक घनानंद तिवारी जलालपुर से प्रकरण के सन्दर्भ में पूरी जानकारी प्राप्त कर स्वयं शिकायतकर्ता राजमनी के घर बुधवार की शाम एस पी जौनपुर डॉक्टर अजय पाल शर्मा जलालपुर के इजरी गांव पहुंच गए । वहां पहुंचकर मामले का जायजा लिया और प्रभारी निरीक्षक घनानंद तिवारी को मामले को निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *