प्राथमिकी दर्ज न कर सुलह का डाला जा रहा दबाव, 8 नवम्बर को लोहिन्दा चौराहे पर ट्रक से हुई थी शालिम की मौत

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

प्राथमिकी दर्ज न कर सुलह का डाला जा रहा दबाव, 8 नवम्बर को लोहिन्दा चौराहे पर ट्रक से हुई थी शालिम की मौत

जौनपुर। दुर्घटना में नौजवान बेटे की मौत से गमज़दा वृद्ध पिता की प्राथमिकी दर्ज करना दूर, पुलिस उल्टा सुलह का दबाव बना रही है। सोमवार को मृतक शालिम के 3 छोटे बच्चों के साथ दीवानी न्यायालय पहुंचे मृतक के पिता ने पुलिस अधीक्षक, मुख्यमंत्री सहित अन्य उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाया है। तत्पश्चात एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल जाकर ट्रक मालिक के खिलाफ क्षतिपूर्ति का दावा दाखिल किया।
मालूम हो कि 8 नवंबर 2024 को घर से प्रतापगढ़ मोटरसाइकिल से जा रहे बदलापुर के देवरिया निवासी मो. शालिम (38 वर्ष) की विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही ट्रक नंबर यूपी 62 बीटी/0105 की टक्कर से महाराजगंज के लोहिंदा चौराहे के पास मौत हो गई। मृतक के पिता अब्दुल कयूम ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि दुर्घटना करने वाली ट्रक दुर्घटना के बाद थाना महाराजगंज में खड़ी है लेकिन पुलिस ट्रक मालिक के नाजायज दबाव में आकर प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही है, बल्कि सुलह का दबाव बना रही है। पुलिस कह रही कि अगर मुकदमे में सुलह नहीं करोगे तो जांच में सारी गलती तुम्हारे बेटे की दिखाकर फाइनल रिपोर्ट लगा देंगे। पुलिस के उच्च अधिकारियों से दोषी ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *