ब्यूरो,
हिज़बुल्ला के ड्रोन अटैक में इज़राईल को हुआ भारी नुकसान
इजराइल के हाइफा इलाके में हिज़बुल्ला की तरफ से किये गये एक ड्रोन हमले में 40 से ज़्यादा इज़राईली सैनिक घायल हो गये हैं जिन में 15 की हालत गंभीर बनी हूई है. इस घटना के बाद उत्तरी इजराइल में वायु रक्षा प्रणाली को सक्रिय कर दिया गया है, जिससे सुरक्षा बलों ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. मौजूदा स्थिति को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गई हैं.विभिन्न मीडिया स्रोतो से आ रही ख़बरों के अनुसार इजराइल के हाइफा इलाके में बिनयामीना के पास सेना के एक कैम्प को लक्ष्य कर किये गये ड्रोन हमले में सैनिको को गंभीर चोटे आयी हैं.जिन में 15 की स्थिति गंभीर है.
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, दुर्घटना स्थल पर कई एम्बुलेंस और मेडिकल टीमों को भेजा गया है, साथ ही मदद के लिए MEDVEC हेलीकॉप्टर भी तैनात किए गए हैं. फिलहाल आईडीएफ मामले की जांच कर रही है.
इजराइली सेना ने संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों की निगरानी चौकी के पास हिजबुल्लाह की एक सुरंग का भी पता लगाया है, जिसके बाद से इलाके में तनाव और बढ़ गया है.