ब्यूरो,
एक महिला ने एक व्यक्ति को 50 हज़ार में अपनी बेटी की हत्या की दी सुपारी ,लेकिन हो गया इसका उल्टा —
उत्तर प्रदेश के एटा से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है
एटा की एक महिला ने अपनी बेटी के गलत व्यवहार से तग आ कर एक व्यक्ति को 50 हज़ार में उस की हत्या की सुपारी दे दी. वह व्यक्ति लड़की के पास गया तो उस लड़की ने उस व्यक्ति से कहा कि यदि तुम मेरी मां को मार दो तो मैं तुमसे शादी कर लूंगी
फिर क्या था लड़के ने उसकी मां को ही मार डाला ।
अब वो व्यक्ति और वो लड़की दोनों ही पुलिस की हिरासत में हैं।