UP- हाथरस : घर से बुलाकर हिस्ट्रीशीटर युवक को मारी गोली, उपचार के दौरान मौत – जांच में जुटी पुलिस

ब्यूरो,

 

UP- हाथरस : घर से बुलाकर हिस्ट्रीशीटर युवक को मारी गोली, उपचार के दौरान मौत – जांच में जुटी पुलिस

 

हाथरस में हिस्ट्रीशीटर युवक को मारीं ताबड़तोड़ कई गोलियां आगरा में उपचार के दौरान हुई मौत।

घर से बुलाकर ले गए थे कुछ लोग मौके पर मिली शराब की बोतल और खाली गिलास व नमकीन पाउच।

आगरा में तोड़ा दम जांच में जुटी पुलिस जान पहचान के हो सकते हैं गोली मारने वाले आरोपी।

हाथरस के सादाबाद बिसावर क्षेत्र के गांव नगला शेखा स्थित कदमखंडी के निकट रविवार देर रात एक युवक को कई गोलियां मारी गईं। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने युवक को पहले खंदौली, फिर आगरा भेजा, जहां उसकी मृत्यु हो गई।

कोतवाली सादाबाद के नगला छत्ती निवासी हरेंद्र उर्फ हाथी को कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए। उसे शराब पिलाई गई। फिर गोलियां मारी गईं। पुलिस को मौके पर खाली शराब की बोतल, नमकीन और गिलास मिले हैं, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि हमलावर युवक के पहचान वाले हैं। गोलियां चलने की जानकारी पुलिस को होने पर पुलिस पहुंची तो हरेंद्र लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़ा था। गोलियों की आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घायल युवक के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे तत्काल खंदौली के एक चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने हाथ खड़े कर दिए। फिर युवक को आगरा भेजा गया है। आगरा में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस बीच गांव में दहशत का माहौल है। सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि आगरा में युवक की मौत हो गई है। शिकायत मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *