पूर्व मंत्री पारस मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई

 

Bueauro,

पूर्व मंत्री पारस मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारों में अध्यक्ष/मंत्री रहे स्वर्गीय पारस मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि 10 जनवरी 2025 को मनाई गई यह कार्यक्रम लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में स्थित प्रेस क्लब में आयोजित की गई इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रहे एवं राज्य पेशावर आयोग के पूर्व अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य एवं जौनपुर एवं अमेठी जिले से लोकसभा चुनाव प्रत्याशी रहे पारस मौर्य का देहांत पिछले वर्ष 10 जनवरी 2024 को हो गया था। उनके निधन पर लोगों में काफी शोक का माहौल था। इसी याद को तथा उनके द्वारा किए गए विभिन्न सामाजिक कार्यों को और उनके योगदान को लोगों ने याद किया और उनके कार्य व्यवहार एवं विचारों की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के बुद्धिजीवी एवं उनके साथ कार्य कर चुके पुराने साथियों ने प्रतिभा किया जिसमें प्रमुख रूप से आईपीएस बीपी अशोक, सी एल राजन, डॉ शैलेंद्र श्रीवास्तव, डॉ राजीव रत्न, देवेंद्र कुमार, मनोज तिवारी, सुनील लोधी, उत्कर्ष अशोक मौर्य, अतुल शाक्य, विनोद मौर्य, गौतम राने, सोनू, आदि ने प्रतिभाग किया।। स्वर्गीय पारस नाथ मौर्य पूर्व में अवध केसरी समाचार पत्र के संपादक एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों जैसे अंबेडकर महासभा के संस्थापक महामंत्री, सपोर्ट फॉर इंप्लीमेंटेशन एंड रिसर्च के महासचिव, गौतम बुद्ध महासभा सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं के साथ जुड़े रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन सर्वलोकहित्कारी फाउंडेशन के बैनर तले किया गया। राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षिका डॉक्टर शन्नो देवी ने उनके पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें एक महान व्यक्तित्व एवं सभी लोगों का सहयोगी बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *