Bueauro,
मेरठ – अमेरिका में अंशू की मौत की सीबीआई जांच शुरू
फरवरी 2022 में अंशू को जलाकर मारा गया था,सितंबर-2023 में मेडीकल थाने में दर्ज हुआ था केस,सीबीआई को रेफर होने के बाद भी शुरू नहीं हुई जांच,हाईकोर्ट के आदेश पर CBI ने दर्ज किया है मुकदमा,अमेरिका में पढ़ाई के दौरान फेसबुक में कार्यरत थी अंशू,महाराष्ट्र के सुमित से अंशू माहेश्वरी ने किया था प्रेमविवाह,10 करोड़ के मकान, सम्पत्तियों के लिए अंशू का कत्ल हुआ.