ट्रम्प के टैरिफ ऐलान से भारतीय बाजार में हाहाकार, मार्केट हुआ क्रैश
ट्रंप के ऐलान के बाद अमेरिकी और एशियाई बाजारों में भारी गिरावट आई, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा।
ट्रंप ने लगाया भारत पर 26% टैरिफ
भारत पर 26% टैरिफ लगाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि “भारत बहुत सख्त है, मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन वे हमारे साथ ठीक व्यवहार नहीं कर रहे थे”
यही नहीं ट्रंप ने जहां कोई नहीं रहता, वहां भी लगा दिया। ट्रंप के फैसले कब, कैसे और कहां लागू होंगे, यह कोई नहीं जानता। 2 अप्रैल को अमेरिका के लिए मुक्ति दिवस बताते हुए उन्होंने तमाम देशों पर 10% से 49% तक के टैरिफ लगा दिए। ट्रंप के टैरिफ से निर्जन द्वीप भी नहीं बचे। AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई क्षेत्र हर्ड और मैकडॉनल्ड द्वीप, जहां केवल सील, पेंगुइन और पक्षी रहते हैं, वहां के सभी निर्यातों पर भी 10% टैरिफ लगाया गया है। भले ही वहां एक भी इंसान नहीं रहता।