ब्यूरो,
कानपुर के अरमापुर थाने में 21 अक्टूबर 2020 को हुई पुलिस मुठभेड़ कोर्ट में झूठी साबित
कानपुर के अरमापुर थाने में 21 अक्टूबर 2020 को हुई पुलिस मुठभेड़ ADJ 21 कोर्ट में झूठी साबित हो गई है. कोर्ट ने नजीराबाद थाने के तत्कालीन SHO ज्ञान सिंह समेत अन्य पुलिसवालों के खिलाफ FIR का आदेश दिया है।
पुलिस कोर्ट में सबूतों और बयानों के आधार पर कुछ साबित नहीं कर सकी।
पुलिस ने दो आरोपितों के कब्जे से जिस तमंचे की बरामदगी दिखाई, वो तमंचा पुलिस के ही मालखाने में रखा था। कोर्ट ने पुलिस से कहा है कि मामले की जांच कर 3 महीने में रिपोर्ट दाखिल करें।