IIआज का पंचांग एवं ग्रहों की स्थितिII
आलोक वाजपेयी (ज्योतिषाचार्य),
एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता। लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी॥ वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा। वर्धन्मूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयङ्करी॥
अर्थ: इस श्लोक में देवी माँ कालरात्रि के भयानक और रौद्र रूप का वर्णन किया गया है, जिससे भक्तों का भय, अज्ञानता, और नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है।
जय माता की
सभी को सप्तमी की हार्दिक शुभकामनायें ⚘️
IIआज का पंचांग एवं ग्रहों की स्थितिII
श्री गणेशाय नमः, जय श्री कृष्ण
सब सुखी व स्वस्थ रहें
विक्रम संवत 2082
संवत्सर नाम -: सिद्धार्थी
संवत्सर राजा-: सूर्य
संवत्सर मंत्री-: सूर्य
सूर्य उत्तरायण, ऋतु-: वसंत
सूर्य उदय : प्रातः 6/13
सूर्य अस्त : सायं 6/36
चैत्र मास शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि
अंग्रेजी दिनांक-: 4/4/2025
दिन-: शुक्रवार
चंद्रमा-: मिथुन राशि में
राशि स्वामी-: बुद्ध
आज का नक्षत्र -: आर्द्रा
नक्षत्र स्वामी – : राहु
️ चंद्रमा का नक्षत्र प्रवेश:
प्रात: 5/51 से आर्द्रा नक्षत्र चरण 1 में
11/43 से आर्द्रा नक्षत्र चरण 2 में
सायं 5/36 से आर्द्रा नक्षत्र चरण 3 में
रात्रि 11/28 से आर्द्रा नक्षत्र चरण 4 में
योग -: शोभ -: ज्योतिष के मुताबिक, शोभ योग एक शुभ योग होता है. इस योग में जातक धार्मिक, बुद्धिमान और अत्यंत कामुक होता है. शोभन योग में जातक तीक्ष्ण मेधा शक्ति वाला होता है और उसे कलाओं का बेहतर ज्ञान होता है.
आज के मुख्य पर्व
………………….
भद्रा रात्रि 8/13 से अगले दिन प्रात: 7/50 तक, कोई शुभ कार्य न करें
आज की शुभ दिशा -: पूर्व,उत्तर, उत्तर-पूर्व
दिशा शूल -: पश्चिम दिशा की ओर यात्रा करने से बचें, अति आवश्यक होने पर जौ खाकर प्रस्थान करें
आज की ग्रह स्थिति -:
सूर्य -: मीन राशि से रेवती नक्षत्र चरण 2 में (नक्षत्र स्वामी बुद्ध)
मंगल -: मिथुन राशि पुनर्वसु नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी गुरु)
बुद्ध (वक्री)उदय -: मीन राशि उत्तर भाद्रपद नक्षत्र चरण 1 में (नक्षत्र स्वामी शनि)
गुरु -: वृष राशि रोहिणी नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी चंद्र)
शुक्र (वक्री) -: मीन राशि उत्तर भाद्रपद नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी शनि)
शनि -: मीन राशि पूर्व भाद्रपद नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी गुरू)
राहु-: मीन राशि पूर्व भाद्रपद नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी शनि)
केतु-: कन्या राशि उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र चरण 2 में (नक्षत्र स्वामी सूर्य)
राहु काल -: प्रात: 11/00 से दोपहर 12/30 बजे तक कोई शुभ या नया कार्य न करें
दैनिक लग्न सारणी -:
प्रात: 6/38 तक मीन
8/14 तक मेष
10/09 तक वृष
दोपहर 12/24 तक मिथुन
2/43 तक कर्क
सायं 5/01 तक सिंह
7/18 तक कन्या
रात्रि 9/36 तक तुला
11/55 तक वृश्चिक
2/00 तक धनु
For all vastu and Astrology solutions contact
Astrologer and Vastu expert Pandit Alok Bajpai
9873568111
जय जय श्री राधे