Bueauro,
दंपति को डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों की ठगी केस का पांचवा आरोपी गिरफ्तार
मेरठ.
दंपति को डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों की ठगी का मामला.
पुलिस ने इस केस का पांचवा आरोपी किया है गिरफ्तार,हरियाणा के पलवल से आरोपी जतिन कुमार गिरफ्तार हुआ,दोस्त के कहने पर ठगी की रकम अपने खाते में डलवाई थी,महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल के बाद हरियाणा का आरोपी,डिजिटल अरेस्ट में पुलिस के टारगेट पर है 25 से अधिक ठग,मेरठ SSP विपिन ताडा खुद कर रहे हैं मामले की मॉनिटरिंग,पांडव नगर निवासी सूरजप्रकाश के साथ हुई थी गंभीर घटना।