ब्यूरो,
अदालत का निर्देश और फैसले नहीं मानने के पर मध्य प्रदेश के एक IAS ऑफिसर से MP हाइकोर्ट ने माँगा इस्तीफा – प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप व बेचैनी
6 महीने में अदालत के निर्देश और फैसले नहीं मानने के परिप्रेक्ष्य में मध्यप्रदेश में एक आईएएस ऑफिसर से एमपी हाइकोर्ट ने इस्तीफा मांग लिया इससे जिससे प्रशासनिक हल्कों में हड़कंप मच गया। पूर्व ACS ग्रह वर्तमान में एमपी के सामान्य प्रशासन विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संजय दुबे से हाईकोर्ट ने इस्तीफा देने की बात कही। उनके विरुद्ध एक अवमानना याचिका की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कोई अधिकारी 6 महीने में भी कोर्ट के आदेश पर अमल नहीं कर सकता तो वह पद से इस्तीफा दे दें। ACS स्तर के आईएएस अधिकारी पर हाईकोर्ट की इस कड़ी टिप्पणी के बाद प्रदेश के प्रशासनिक गलियारों में खासी बेचैनी देखी जा रही है।