छात्रा से अश्लीलता के आरोप पर प्रोफेसर पर मुक़दमा

Alok Verma, Jaunpur Bueauro,

छात्रा से अश्लीलता के आरोप पर प्रोफेसर पर मुक़दमा

छात्रा का आरोप – वीडियो कॉल करने को करते हैं मजबूर,
केबिन में बुलाकर करते है अश्लील हरकत

जौनपुर । पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बीएससी इंवारमेंटल साइंस विभाग के प्रोफेसर डॉ. सुधीर उपाध्याय पर एक प्रथम वर्ष की छात्रा ने अश्लील हरकत और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। छात्रा की तहरीर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर दी है ।
छात्रा ने शिकायत पत्र में प्रोफेसर सुधीर कुमार उपाध्याय पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह उसे नियमित रूप से शाम 7:30 से 8:00 बजे के बीच फोन करते हैं और अनुचित बातें करते हैं। छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर उसे वीडियो कॉल करने के लिए मजबूर करते हैं, और उसके विरोध के बावजूद उसे कॉलिंग के लिए बाध्य करते हैं।छात्रा ने आगे बताया कि प्रोफेसर ने एक बार उसे अपने चेम्बर में बुलाकर आपत्तिजनक बातें की। शिकायत के अनुसार, जब छात्रा उनके फोन कॉल का जवाब नहीं देती या उनके चैम्बर में जाने से इनकार करती है, तो वह अन्य छात्रों के सामने उसे डांटते हैं। साथ ही, उन्होंने विभागाध्यक्ष और सीनियर छात्रों के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणियां की हैं।छात्रा ने प्रोफेसर पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके साथ कोई गलत घटना घटने से पहले उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सीओ सदर परमानन्द कुशवाहा ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *