Alok Verma, Jaunpur Bueauro,
जिले की समस्याओं का जल्द करेंगे निराकरण: जिलाधिकारी जौनपुर
जौनपुर। नवागत जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित कर पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया। वहीं जनपद की प्रमुख समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए सुझाव भी मांगा। अधीनस्थ अधिकारियों से वार्ता कर सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिया। जिलाधिकारी ने एक-एक करके सभी पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया और नवरात्र की शुभकामनाएं दी। कहा कि पत्रकारों से समन्वय स्थापित करते हुए शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों और योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जाएगा। पत्रकारों ने उन्हें जिले की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया। नवरात्र पर्व के मद्देनजर नमामि गंगे परियोजना के तहत नगर की खोदी गई सड़कों की शीघ्र पैचिंग की मांग की गई। वहीं पॉलिटेक्निक चौराहे से सिटी स्टेशन जाने वाले मार्ग पर फ्लाईओवर के बगल में एक तरफ से बंद संपर्क मार्ग का मुद्दा उठाया गया। गौशालाओं में गोवंश की बदहाली की तरफ ध्यान आकर्षित किया गया।
मुंगराबादशाहपुर के नई बाजार मोहल्ले में राम जानकी मंदिर के सामने शराब की दुकान से श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी के बारे में भी अवगत कराया गया। इसके अलावा नगर की गलियों में व्याप्त गंदगी, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की बदहाली आदि के संबंध में भी पत्रकारों ने नवागत जिलाधिकारी को जानकारी दी। डीएम ने जनहित से जुड़ी सभी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना। नगर की सड़कों की शीघ्र पैचिंग कराने, गौशालाओं का निरीक्षण कर चारा आदि उपलब्ध कराने, मुंगराबादशाहपुर में मंदिर के सामने से शराब की दुकान के संबंध में रिपोर्ट तलब करने, सिटी स्टेशन मार्ग पर एक तरफ बाधित आवागमन को शीघ्र शुरू करने का आश्वासन दिया। सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि क्षेत्राधिकारी नगर को लेकर आज ही उक्त मार्ग का निरीक्षण कर समस्या का निराकरण कराएं। इसी तरह उन्होंने अन्य समस्याओं के भी समाधान के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया। इस अवसर पर सीडीओ साईं तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय आदि अधिकारी उपस्थित थे।