फांसी लगाकर युवक ने दी जान

Alok Verma, Jaunpur,

फांसी लगाकर युवक ने दी जान

जौनपुर।जफराबाद।स्थानीय कस्बे हाजी हरमैन दरगाह के मुसाफिर खाना की एक दुकान में एक 40 वर्षीय युवक ने गुरुवार की रात को फांसी लगाकर अपनी जान दे दिया।
शेखवाड़ा के निवासी शमशेर शाह पुत्र स्वर्गीय बाबू शाह उक्त स्थान पर किराए पर दुकान लेकर उसमें केराना तथा जनरल स्टोर की दुकान चलाता था।शमशेर रात को प्रतिदिन सोने चला जाता था।वह गुरुवार को सोने चला आया था।उसके कुछ देर बाद उसकी पत्नी वहां आयी।वह दुकान का शटर खटखटाने लगी।जब शटर नही खुला तब वह शोर मचाई।उसके शोर मचाने पर काफी लोग मौके पर पहुंच कर शटर को खोला तो अंदर पंखे के हूक से शमशेर फ़ासी लगाकर झूल रहा था।उसके शव को देखकर पत्नी तथा परिवार का रोना पीटना शुरू हो गया।लोगों ने बताया कि वह कुछ तनावग्रस्त रहता था।सूचना पाकर थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव,चौकी प्रभारी मनोज राय मय फोर्स मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *