Bueauro,
अब राज्य में सड़कों पर रात भर गाड़ी खड़ी करने पर देना होगा शुल्क
लखनऊ.
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके मुताबिक अब राज्य में सड़कों पर रात भर गाड़ी खड़ी करने पर शुल्क देना होगा। नगर विकास विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है और योजना के अनुसार, नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाले स्थानों पर रात में गाड़ी खड़ी करने पर पार्किंग शुल्क लिया जाएगा ।
*पार्किंग शुल्क की दरें:*
– _प्रति रात_:100रुपये
– _हफ्ते भर के लिए_:300रुपये
– _महीने भर के लिए_:1000रुपये
– _साल भर के लिए_:10,000रुपये
यह फैसला लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के सभी नगर निगम क्षेत्रों में लागू होगा। सरकार का उद्देश्य इससे राजस्व बढ़ाना और सड़कों पर गाड़ियों की भीड़ कम करना है।