Bueauro,
DM अमरोहा राजेश त्यागी हटाये गये.
प्रयागराज. हड़बड़ी में गैगेस्टर लगाने और बिना संतुष्टि के गैंग चार्ट को मंजूरी देने के मामले में DM अमरोहा राजेश त्यागी हटाये गये.
यूपी सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट को बताया के DM अमरोहा को हटा के सचिवालय में संबद्ध किया गया है. उन्हें कोई फिल्ड पोस्टिंग नहीं दी जाएगी
यूपी गैंगस्टर एक्ट के नियमों की अनदेखी पर हाईकोर्ट ने क़ड़ी नाराज़गी जतायी थी.नियम विरुद्ध DM ने आरोपियों के खिलाफ गैंग चार्ट को मंजूरी दी थी.डीएम ने व्यक्तिगत हलफनामे में अपनी गलती स्वीकार की थी.
दस्तावेजों पर हस्ताक्षर, मंजूरी के लिए औचित्य दर्ज नहीं किया था
गिरोह चार्ट अनुमोदित करने में संतुष्टि दर्ज करना जरूरी है